बिजनौर, अगस्त 25 -- सपा बाबा साहेब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि सपा की ताकत पीडीए की एकता में है। हमारा गठबंधन समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलता है और सामाजिक न्याय के लिए लड़ता है। लेकिन भाजपा सरकार और चुनाव आयोग मिलकर पीडीए के वोटों को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। रविवार को बिजनौर पहुंचे सपा बाबा साहेब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। चांदपुर रोड स्थित कोहेनूर बैंकट हॉल में आयोजित जनसभा में पूर्व जज मनोज कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना स्वाभाविक है। बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों के आरोप सामने आए हैं, जहां लाखों नए वोटर जोड़े गए और कई योग्य मतदाताओं के...