प्रयागराज, अप्रैल 20 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दावे को खारिज कर दिया। अखिलेश यादव की पत्रकार वार्ता के बाद मंत्री नंदी ने प्रतिक्रिया में कहा कि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के सपा की चौखट खटखटाने की बात न केवल सफेद झूठ है, बल्कि एक नैतिक अपराध भी है। अखिलेश की पत्रकार वार्ता के बाद मंत्री नंदी ने कहा कि कि तथ्य से परे और हल्की बात करने की प्रतिस्पर्धा में अगर कोई ऑस्कर मिलता तो अखिलेश यादव को ही प्राप्त होता। महाकुम्भ में डुबकी लगाने पर किए गए कटाक्ष के जवाब में मंत्री ने कहा कि प्रयागराज अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं पीढ़ियों से चले आ रहे आतिथ्य भाव के कारण विश्व विख्यात है। ऐसे में इस प्रकार की ओछी शब्दावली प्रयाग व प्रयागर...