गंगापार, सितम्बर 17 -- समाजवादी पार्टी करछना विधानसभा क्षेत्र में 19 सितंबर को तहसील मुख्यालय पर सांकेतिक धरना व ज्ञापन सौंपेगी। पार्टी का कहना है कि मौजूदा सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र, नौजवान, महिलाएं व अल्पसंख्यक सभी वर्ग परेशान हैं। किसानों को खाद-डीएपी, बीज, बिजली-पानी की किल्लत, बाढ़ प्रभावित फसलों का मुआवजा न मिलना और आवारा पशुओं से हो रहा नुकसान बड़ी समस्या है। वहीं नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त हैं, व्यापारी वर्ग पर मनमानी वसूली का बोझ है तथा शिक्षकों पर अतिरिक्त जिम्मेदारियां लादी जा रही हैं। जिला अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद, मेजा विधायक संदीप पटेल सहित पार्टी पदाधिकारी ब्लॉक मुख्यालय से पैदल मार्च कर तहसील मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...