वाराणसी, जून 3 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आईएमएस निदेशक के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। ट्रॉमा सेंटर एवं सुंदरलाल अस्पताल में भ्रष्टाचार, मरीजों से दुर्व्यवहार और प्रशासनिक गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। पार्टी जिलाध्यक्ष सुजीत यादव 'लक्कड़ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डायरेक्टर की अनुपस्थिति में एक अन्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज सौरभ सिंह, आईएमएस के डॉ.केके गुप्ता और बाउंसर (गार्ड) की मिलीभगत से हो रही अनियमितताओं का जिक्र किया गया। हरीश मिश्रा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल मरीजों के साथ आए दिन मारपीट और प्रोफेसरों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। बार-बार अनुरोध के बाद भी अब तक इसपर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसी घटनाओं पर शीघ्र संज्ञा...