वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी। सपा के अर्दली बाजार स्थित जिला कार्यालय में रविवार को लोकबंधु राजनारायण की जयंती पर विचार गोष्ठी हुई। वक्ताओं ने कहा कि वह हमेशा आम आदमी के हित की बात करते थे। अध्यक्षता करते हुए जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने कहा कि भारतीय राजनीति में राजनारायण वह शख्सियत हैं, जिनके कारण केंद्र में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी। संचालन पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया। इस दौरान हीरू यादव, गोपाल पांडेय, रामकुमार यादव, धर्मवीर पटेल, विनोद शुक्ला, अखिलेश यादव, राजेंद्र प्रसाद, अयाज खान, विनोद सिंह, रामसिंह भारद्वाज, विजय यादव विज्जु, कौशल्या देवी, दयाराम यादव, नंदलाल कन्नौजिया, सुशील शर्मा ने विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...