सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- बुधवार को अंबाला रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में एसआईआर के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सपा राष्ट्रीय सचिव एवं एसआईआर जनपद प्रभारी डॉ. भुवन भास्कर जोशी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पिछले 11 वर्षों से जनता को गुमराह कर रहे हैं और समाज को विभाजित करने वाली नीतियों को बढ़ावा दे रहे हैं। सपा कार्यालय पहुंचने पर महानगर प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा तथा महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने फूलमाला पहनाकर डॉ. जोशी का स्वागत किया। डॉ. जोशी ने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव लगातार भाजपा की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य ममता चौधरी, जिला सचिव राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ नेता रतन यादव, वासिल तोमर, अदनान चौधरी, गुलशन खान आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन ...