लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। सपा कार्यालय पर साफ सफाई का काम करने वाले मोहित ने मंगलवार की रात नीलमथा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के पीछे घरेलू कलह बताई जा रही है। कैंट के नीलमथा निवासी राहुल ने बताया कि 22 वर्षीय भाई मोहित सपा कार्यालय में सफाई का काम देखते थे। अगस्त माह में मोहित की शादी तेलीबाग निवासी कलश से हुई थी। शादी के बाद से ही भाई और उसकी पत्नी के बीच आए दिन लड़ाई झगड़ा हो रहता था। मंगलवार रात मोहित का पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। कलश ने मायके वालों को बुला लिया। पहुंचने पर उसके मायके वालों और मोहित के बीच विवाद हुआ। इसके बाद मायके वाले कलश को साथ लेकर चले गए। जिसके बाद मोहित भी कमरे में चले गए। बुधवार सुबह जब मां निर्मला मोहित को जगाने पहुंची तो उनका शव दुपट्टे से पंखे के सहारे फंदे पर लट...