फतेहपुर, अक्टूबर 14 -- फतेहपुर। शहर के शादीपुर खुर्द की उमा देवी ने सपा कार्यालय की जमीन पर दावा करते हुए जिला प्रशासन से जांच कर कब्जा दिलाने की मांग की है। महिला का आरोप है कि प्रभावशाली लोगों ने प्लाट पर कब्जा कर कार्यालय का निर्माण करा लिया। राजस्व विभाग मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सपा जिलाध्यक्ष ने आरोपों के खारिज करते हुए पार्टी कार्यालय के नाम जमीन का बैनामा कराए जाने की बात कही है। ललौली थाने के टेकरी गांव की निवासी उमा देवी पत्नी चंद्रप्रकाश दुबे ने उमा देवी ने बताया कि तीन अगस्त 1999 को रजिस्ट्री के माध्यम से उक्त भूमि खरीदी थी। उक्त भूमि की माप उत्तर दिशा में 50 फीट, दक्षिण में मुन्नू खरवार व पश्चिम में सरोज मिश्रा के प्लाट से लगी है। प्लाट खरीदने के बाद पूरा परिवार रोजगार के लिए रत्नी गिरी महाराष्ट्र चला गया। तभी कुछ प्र...