लखनऊ, फरवरी 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता लखनऊ पश्चिम से सपा विधायक अरमान खान ने सवाल किया कि क्या सरकार लखनऊ के लघु व मध्यम वर्ग के व्यापारियों और आम जनता पर लखनऊ नगर निगम द्वारा नया लाइसेंस शुल्क लगाने की तैयारी कर रही है। इस पर सरकार की ओर से नगर विकास मंत्री आरके शर्मा ने साफ किया कि व्यापारियों व जनता पर सरकार कोई नया लाइसेंस शुल्क नहीं लगाने जा रही है। इस पर अरमान खान ने सरकार से अनुरोध किया कि महंगाई को देखते हुए अब व्यापारियों पर आने वाले समय में कोई नया कर न लगाया जाए। साथ ही गृहकर की दरों में भी कमी लाने पर विचार किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...