लखनऊ, फरवरी 23 -- सरोजनीनगर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को सरोजनीनगर के ग्राम बेहटा पहुंचा। यहां 19 फरवरी को एक शादी समारोह में जमीनी विवाद के चलते हुई कहासुनी में अंकित लोधी की हत्या कर दी गई थी। इस दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य नेताओं ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में विधायक हरचंद पुर राहुल लोधी, जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, महासचिव शब्बीर अहमद खान, पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव, सांसद प्रतिनिधि बचान सिह यादव, ललित राजपूत लोधी, राम प्रकाश यादव, गिरधारी लाल लोधी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...