मेरठ, अगस्त 4 -- सपा नेता सरदार परविंदर सिंह ईशू के नेतृत्व में थापरनगर में मेडिकल कालेज, कान्हा उपवन गोशाला, शहर की अराजक यातायात व्यवस्था समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर सपाइयों ने पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था लड़खड़ा रही है। मेडिकल कालेज में हाल बुरा है। कान्हा उपवन गोशाला के हालात बद से बदतर हैं। आए दिन वहां लापरवाही से गोवंश की मौतें हो रही हैं। प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हुई, लेकिन अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पूरे मामले में लीपापोती करके अन्य जिम्मेदारों को बचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री को नगर निगम और मेडिकल कालेज के हालातों को देखकर उसके लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई करनी चाहिए

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...