गाज़ियाबाद, जनवरी 3 -- गाजियाबाद। आरडीसी स्थित सपा के जिला पार्टी कार्यालय पर शनिवार को पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने समाज सेविका एवं देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले जयंती मनाई। इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सपा जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा सावित्री बाई फुले ने समाज हित में बहुत कार्य किए जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। सपाइयों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, राजन कश्यप, रमेश यादव, मनोज पंडित, नरेश बत्रा, ताहिर हुसैन और कृष्ण कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...