अलीगढ़, फरवरी 12 -- फोटो.. अलीगढ़। समाजवादी पार्टी ने संत रविदास की जयंती पर बुधवार को क्वार्सी स्थित पार्टी कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया। संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह 15वीं सदी के महान संत, दार्शनिक और समाज-सुधारक थे। उनकी कविताओं में आध्यात्मिक चेतना के साथ-साथ सामाजिक सुधार का संदेश भी निहित था। इस अवसर पर प्रदेश सचिव विनोद सविता, पूरनमल प्रजापति, देवेंद्र प्रधान, कप्तान सिंह धनगर, सुरेंद्र नायक, राजेश यादव, सरदार करतार सिंह, कुंवर बहादुर बघेल, राजीव यादव, संजीव यादव, सूरजपाल राणा, जैकी ठाकुर, इमरान, बृजमोहन धनगर, नितिन धनगर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...