कौशाम्बी, अगस्त 12 -- तहसील परिसर में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आकाश सिंह को सौंपा। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोकतंत्र के ढांचे को नष्ट कर रही है और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समुदाय पर अत्याचार कर रही है। सपाइयों ने दावा किया कि सरकार चुनाव आयोग पर दबाव डालकर पीडीए समुदाय के वोटों की चोरी कर रही है। सपा ने सिस्टमैटिक इलेक्शन रिगिंग (एसआईआर) को तत्काल वापस लेकर वोट चोरी रोकने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के इशारे पर पीडीए समुदाय के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने किसानों की समस्याओं पर भी ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि उर्वरक की अनुपलब्धता से बाजार में कीमतें दो से तीन गुना बढ़ गई हैं। उन्होंने उर्वरक की कीमतों पर अंकुश लगाकर ...