लखनऊ, दिसम्बर 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता कई सपा नेताओं ने मंगलवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। समाजवादी पार्टी से लखनऊ (मध्य विधानसभा) के अध्यक्ष मोहम्मद सोहेल के साथ मोहम्मद फैजान ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ज्वाईनिंग प्रभारी नितिन शर्मा के समक्ष पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। सपा नेताओं को तिरंगा पट्टिका पहनाने के साथ ही कांग्रेस का सदस्यता कार्ड भी दिया गया। इस मौके पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, सुशील वाल्मीकि, तकी रजा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...