मेरठ, नवम्बर 23 -- मेरठ पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती शनिवार को सपाइयों ने मनाई। सपा के जेल रोड स्थित जिला कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें विधायक अतुल प्रधान समेत 107 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। जबकि चौधरी चरण सिंह पार्क में हवन यज्ञ का आयोजन किया। सपा के प्रदेश सचिव एवं पूर्व जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने मुलायम सिंह यादव की जयंती पर कमिश्नरी पार्क में हवन का आयोजन किया। हवन यज्ञ में आहूतियां दी और मुलायम सिंह यादव के बताए रास्तों पर चलने का शपथ ली। इस दौरान निरंजन सिंह, पंडित रजत शर्मा, किशन सिंह जाटव, हिमांशु गौतम, जितेंद्र गुर्जर, मेराज महलका, वसीम अंसारी, सरदार जीतू सिंह नागपाल, नेहा गौड़, धर्मेंद्र चपराना, वसीम अंसारी रहे। सपा जिला कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में विधायक अतुल प्रधान, रविंद्र प्रेमी...