लखीमपुरखीरी, मई 13 -- निघासन। नगर के सिंगाही रोड स्थित गौतम बुद्ध संस्थान में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा गौतम बुद्ध की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक व सपा नेता आरएस कुशवाहा ने बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि गौतम बुद्ध ने समाज को सत्य, अहिंसा और करुणा का मार्ग दिखाया, जो आज भी मानवता के लिए प्रकाशस्तंभ हैं। उन्होंने बुद्ध के जीवन और उनके उपदेशों को आज के समय में अत्यंत प्रासंगिक बताया। इस दौरान कार्यक्रम में भंडारी यादव, मनोज वर्मा के साथ दर्जनों l सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...