गंगापार, सितम्बर 19 -- समाजवादी पार्टी करछना विधानसभा इकाई ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय करछना पर प्रदर्शन कर किसानों, मजदूरों, नौजवानों, बेरोजगारों, व्यापारियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, शिक्षकों, पत्रकारों और पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़े अहम जनहित मुद्दों पर आवाज बुलंद की। इस मौके पर विधायक संदीप पटेल, जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद और विधानसभा अध्यक्ष ननेकश बाबू के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी तहसील परिसर पहुंचे और उपजिलाधिकारी भारती मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप डीएपी और यूरिया उपलब्ध कराने, गंगा व टोस नदियों से प्रभावित किसानों को फसल का मुआवजा देने और आवारा पशुओं से फसल की सुरक्षा करने की मांग प्रमुख रही। इसके साथ ही सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार पर रोक, नैनी औद्योगिक...