सिद्धार्थ, नवम्बर 22 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। सपा के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की जयंती शनिवार को डुमरियागंज सपा कार्यालय पर मनाई गई। विधायक सैयदा खातून के नेतृत्व में सपाइयों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। विधायक ने कहा कि नेताजी ने गरीब, मजदूर, किसान और वंचित तबके के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया। उन्होंने ऐसे लोगों को भी संसद और विधानसभा तक पहुंचाया जो कभी इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते थे। इसमें ग्रामीण स्तर के युवाओं को भी जनप्रतिनिधित्व दिलाकर राजनीति में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की। उन्होंने वर्ष 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की। समाजवादी विचारक डॉ.राममनोहर लोहिया से प्रेरित नेताजी अपनी जमीनी पकड़ और पिछड़े वर्गों को संगठित करने के लिए जाने जाते थे। मरणोपरांत...