बिजनौर, नवम्बर 23 -- पूर्व रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव 'नेताजी' की जयंती सपाईयों ने श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई। शनिवार को सपा के पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि नेताजी का संपूर्ण जीवन संघर्ष, समर्पण और समाजसेवा को समर्पित रहा। वंचितों, शोषितों और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की आवाज बनना समाजवाद का मूल आधार है, और नेताजी ने इसे पूरे जीवन में अपने कार्यों से साबित किया है। नेताजी के आदर्श हमेशा जनहित में काम करने की प्रेरणा देते रहेंगे। कार्यक्रम के बाद सपाईयों ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में कॉपिय...