सहारनपुर, मई 6 -- गंगोह। यमुना खादर के मुस्लिम गांव दौलतपुर में सपा छोडकर काफी संख्या में लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया। तसव्वर नंबरदार, अमजद नंबरदार, फत्तू हसन, जमील हसन, हाजी सबदर, चौ. यशपाल सिंह, चौ. लीलू सिंह, चौ. सेठ सिंह, मनीष राठी, चौ. रमेश राठी, चौ. मांगेराम, सुरेश चौधरी, अंकित चौधरी, तैयब चौधरी, चौ. सज्जाद, राजा, रुकम प्रधान, आमीन प्रधान, चौधरी मुस्तकीम, खलेख चंद फौजदार, शमशाद मुखिया, फौजी साहदीन, राशिद अली, लिल्ला हसन, रुकंमदीन अल्वी, सादाब नंबरदार, अब्बास अली, स. करनैल सिंह, तिलोक सिंह, भूपेंद्र सिंह, अजाब सिंह, सोमनाथ सरपंच, स. दिलजीत सिंह, जोगा सिंह, गुरदेव सिंह, जसबीर सिंह, सरदार मंजीत सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मोदी योगी की नीतियों व विधायक किरत सिंह की कार्यशैली में विश्वास जताया। अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्य...