रामगढ़, अप्रैल 27 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन से निष्कासित हुए सेंट्रल सौंदा निवासी उदय मालाकार ने सपरिवार भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की है। इस बावत उन्होंने यूनियन के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बताया है कि 30 वर्षों से पार्टी और यूनियन के प्रति वफादार रहने के बावजूद उन्हें दरकिनार कर अपमानित किया गया है। यदि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो 15 मई से वे रांची स्थित यूनियन कार्यालय के समक्ष सपरिवार भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...