रुद्रप्रयाग, जून 1 -- सतेराखाल के पास सन बैंड के जंगल में लगी भीषण आग को अग्निशमन की टीम ने अथक प्रयास से काबू कर लिया। देर रात तक फायर कर्मी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने के कार्य में लगे रहे। काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। पुलिस कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग को बीते शनिवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे जानकारी मिली की पोखरी मोटर मार्ग पर सन बैंड के जंगल में तेज आग लगी है। फायर स्टेशन पर सूचना मिलते ही स्टेशन रतूड़ा से दो फायर टेंडर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर देखा तो आग ने विकराल रूप ले रखा था। आग की लपटों के चलते सड़क मार्ग भी बाधित हो गया। दोनों फायर यूनिटों ने शीघ्र ही मोटर फायर इंजन द्वारा पंपिंग कर होज एवं होजरील की मदद से आग को बुझाना शुरू किया। आग के अत्याधिक विस्तृत क्षेत्र एवं तीव्र होने पर फायर स्टेशन से एक...