नई दिल्ली, जुलाई 11 -- सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया है। हालांकि ट्रेलर रिलीज से कुछ दिन पहले इसका पहला गाना रिलीज हुआ था पहला तू दूजा तू। इस गाने में अजय के फिंगर स्टेप्स काफी चर्चा में रहे थे। इतना ही नहीं कई मीम भी वायरल हुए हैं अजय के डांस स्टेप्स पर। अब अजय ने फाइनली इन मीम पर रिएक्ट किया और बताया कि उनके लिए वो वायरल स्टेप काफी मुश्किल था।अजय के लिए मुश्किल था स्टेप अजय ने कहा, 'आप लोग मेरा मजाक उड़ाते हो, लेकिन, मेरे लिए ये भी करना बहुत मुश्किल था। मैंने कर दिया, उसका आप शुक्र गुजार कीजिए।'मीम को लेकर बोले अजय ने मीम को लेकर कहा, 'मुझे लगता है फनी मीम हैं। वही आइडिया था। जब लोगों को कोई चीज फनी लगती है और पसंद आती है तो वही वायरल होती है। हम तो इस मीम से काफी खुश हैं।'काजोल ने अजय को बताया बेस्ट डांसर बता दें कि ...