नवादा, नवम्बर 29 -- काशीचक, एक संवाददाता काशीचक थाना परिसर में बौरी गांव निवासी सन्नी की पुलिस हिरासत में मौत मामले की जांच शुरू हो गई है। किशोर के परिजनों की मांग पर थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर सह काशीचक प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने का कार्य किया जा रहा है। जल्द से जल्द से जल्द सन्नी के मौत का गुत्थी सुलझाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को निष्पक्ष रूप से न्याय मिलेगा। वहीं शुक्रवार को बाढ़ के गंगा घाट पर सन्नी को चचेरे भाई रवि कुमार ने मुखाग्नि दी। भाई जितेंद्र व पिता द्वारिका पंडित सहित परिवार के अन्य सदस्य कुछ बोलने की स्थिति में नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। सन्नी के पिता द्वारिका पंडित ए...