सीतापुर, अक्टूबर 9 -- गोंदलामऊ, संवाददाता। संदना कस्बे में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने 100वें स्थापना दिवस के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन किया। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। स्वयं सेवक खंड के प्रचारक रज्जन के नेतृत्व में पथ संचलन कार्यक्रम कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज से शुरू होकर पूर्णागिरी धर्मकांटा तक गया और फिर वापस कॉलेज परिसर में आकर इसका समापन हुआ। कार्यक्रम में वक्ता संयोजक विभाग प्रचारक डॉ. रामनरेश ने कहा कि संघ अपनी स्थापना के समय से ही देशभक्ति और सेवा का पर्याय रहा है। आरएसएस ने सोए हुए समाज को जगाकर सनातन धर्म की रक्षा की है। उन्होंने बताया कि आरएसएस के संस्थापक डॉ. केशव राम बलिराम हेड़गेवार ने वर्ष 1925 में विजय दशमी के दिन इसकी स्थापना की थी। इस अवसर पर खंड सह...