प्रयागराज, नवम्बर 24 -- डीएसए क्लब ने शशि द्विवेदी स्मृति एसीए अंडर-14 लीग में वाईएमसीए पर चार विकेट की जीत दर्ज की। देव स्पोर्ट्स क्लब ने ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज को 67 रन से पराजित किया। डीएसए के बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज स्वयं चौरसिया ने सात ओवर में 30 रन देकर पांच और वाईएमसीए के ऑफ स्पिनर सनी यादव ने 16 रनों पर चार विकेट लिए। वाईएमसीए को उसी के मैदान पर रविवार को 71 रन (अभिनव 22, स्वयं चौरसिया 5/30, विराट पांडेय 2/04) पर समेट कर डीएसए क्लब ने छह विकेट पर 74 रन (जैद 27, मोहम्मद ताहा 13 नाबाद, सनी यादव 4/16, अभिनव सिंह 1/22) बना लिए। मैच में खुर्शीद अहमद एवं रवि केसरवानी ने अंपायरिंग और नेहा श्रीवास्तव ने स्कोरिंग की। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज मैदान पर देव स्पोर्ट्स क्लब ने 158 रन (यशस्वी मिश्र 54 नाबाद, उत्कर्ष सरोज 34, शिव सिंह 22, मान...