गुड़गांव, फरवरी 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सनाथ रोड पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। सड़क पर न स्ट्रीट लाइट है और न ही सूचना पट्ट। रोड मार्किंग, रोड स्टड, रंबल स्ट्रिप भी नहीं है। ऐसे में इस रोड पर हादसों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ये खुलासा यातायात पुलिस की सर्वे रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट से पुलिस उपायुक्त (यातायात) विरेंद्र विज ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अवगत करवा दिया है। उनसे अनुरोध किया है कि सड़क सुरक्षा के तहत आवश्यक इन सुविधाओं को सनाथ रोड पर उपलब्ध करवाया जाए। ये रोड दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सेक्टर-18 में एयरटेल कंपनी के समीप से शुरू होती है, जो ओल्ड दिल्ली रोड पर शनि मंदिर के समीप जाकर मिलती है। करीब दो किलोमीटर लंबी इस रोड पर रोजाना करीब 60 हजार वाहन निकलते हैं। आसपास औद्यो...