बदायूं, दिसम्बर 15 -- बदायूं, संवाददाता। सनातन हिंदू पद यात्रा निकालने को लेकर बैठक कुंवरगांव के यदुराज सिंह मैमोरियल स्कूल में की गयी। यात्रा प्रमुख भागवत प्रवक्ता आचार्य मुमुक्ष कृष्ण दद्दा महाराज ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातनी हिंदुओं को एक करना है। यात्रा बिरुआवाड़ी मंदिर से शुरू होकर कछला गंगा घाट तक 18 जनवरी को निकाली जाएगी। यात्रा सफल बनाने के लिए संपर्क अभियान तेज कर दिया है। जगह-जगह गांवों में बैठक कर लोगों को यात्रा से जोड़ा जायेगा। सत्यपाल प्रजापति, अजय शर्मा, शिवकुमार मौर्य, प्रताप भानु शर्मा, राघवेंद्र सिंह, रामू अहेरिया, मनोहर लाल, श्याम गिरि गोस्वामी, श्रीराम दिवाकर, महीपाल रस्तोगी, राजू मौर्य, संदीप शंखधार, अमन रस्तोगी, डॉ. शिवकुमार, शिव कुमार मौर्य, भूदेव सिंह, डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह मौजूद थे। ...