गौरीगंज, दिसम्बर 14 -- गौरीगंज। जिला मुख्यालय गौरीगंज से अयोध्या धाम तक निकाली जाने वाली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की तैयारी को लेकर रविवार को रामलीला मैदान गौरीगंज में एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बसंत तिवारी ने की। बैठक में आगामी 29 जनवरी से एक फरवरी तक गौरीगंज से श्री अयोध्या धाम तक होने वाली पदयात्रा को सफल, भव्य और दिव्य बनाने पर चर्चा हुई। बसंत तिवारी ने कहा कि प्रभु श्रीराम हिंदू धर्म के एक प्रमुख अवतार हैं, जिन्हें भगवान विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है। वे सत्य, न्याय, और धर्म के प्रतीक हैं, और उनकी जीवनी हमें जीवन के आदर्शों और मूल्यों को सिखाती है। उन्होंने कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य सनातन हिंदू एकता को बढ़ावा देना और श्री अयोध्या धाम में भगवान राम के मंदिर के लिए समर्थन दिखाना है। पदयात्रा में शामिल होने वाले ल...