बदायूं, अक्टूबर 14 -- बदायूं। अखिल भारतीय सनातन बोर्ड की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को शहर के एक गार्डन में की गयी। सनातन बोर्ड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार साहू ने कहा कि संगठन का रजिस्ट्रेशन करा लिया है। संगठन को अब कानूनी व वैधानिक मान्यता प्राप्त हो गई है। अध्यक्ष ने कहा कि अब हिंदू समाज की आवाज बनकर जनता के कार्यों को प्रमुखता से कराया जाएगा। लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे विषयों पर प्रताड़ित हिंदू समाज को राहत मिलेगी। संरक्षक सत्यनारायण गुप्ता ने कहा कि बोर्ड द्वारा बदायूं के लिए रेलवे जंक्शन बनाने की मांग की जाएगी। गौरखा विभाग से विकेंद्र शर्मा, सैनिक कल्याण बोर्ड के प्रांतीय महासचिव सत्यवीर सिंह, रवि वाल्मीकि, रचना शंखधार, अश्वनी भारद्वाज, डॉ. सुशील गुप्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...