दरभंगा, जनवरी 29 -- दरभंगा। हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद की अगुवाई में सनातन बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर हायाघाट प्रखंड अंतर्गत विद्यापति चौक आनंदपुर से सुरहाचट्टी चौक तक सनातनी एकता शोभायात्रा निकली गई। शोभायात्रा में शामिल लोग 'सनातन धर्म संसद मांगे सनातन बोर्ड के नारे लगा रहे थे। विधायक ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही सरकार सनातन बोर्ड के गठन को लेकर अपने विचार रखेगी और सनातनी की मांगों को समझेगी। शोभायात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...