बस्ती, दिसम्बर 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। संगठित हिन्दू, समर्थ भारत के संकल्प को सशक्त करने, अपने हिन्दू समाज की बंधुता, परस्पर प्रेम, सहयोग एवं स्वाभिमान को जाग्रत करने के उद्देश्य से आज दोपहर नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन में कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दू सम्मेलन समिति के अध्यक्ष महेन्द्र ने की। सन्त के रूप में तपसी धाम आश्रम के पीठाधीश्वर जयबख्श दास महाराज मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री दीपेश रहे। मातृशक्ति के रूप में राजमाता आशिमा सिंह की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ शंखनाद, स्वस्तिवाचन, भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष...