मिर्जापुर, जनवरी 2 -- जिगना। क्षेत्र के नदिनी गाँव में गुरुवार को भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हिन्दू सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। अध्यक्षता प्रेम शंकर ने की। अर्जुनपुर हनुमान मंदिर के महंथ अवधेश दास महाराज ने कहा सनातन धर्म संस्कृति सर्वोत्तम है। इसमें संपूर्ण संसार को संचालित करने का सरोकार अंतर्निहित है। संघ के विंध्याचल विभाग के संचालक आत्रेय दत्त ने बताया कि देश के बंटवारे के समय पाकिस्तान में पंद्रह प्रतिशत हिंदू थे। मगर आज उनकी संख्या घटकर मात्र जे डेढ़ प्रतिशत ही रह गई है। इस प्रकार पूर्वी पाकिस्तान जो आज का बांग्लादेश है। वहां भी हिंदुओं के साथ दमनकारी व्यवहार किया जा रहा है । आगाह किया कि यदि हम संगठित और सशक्त नहीं रहे तो देश के कई जिलों में हम अल्पसंख्यक हो जाएंगे। उन्होंने संघ की ओर से चलाए जा रहे पंच परिवर्तन महाअभिय...