संभल, मार्च 20 -- श्री बालाजी दरबार पीरगढ़ अमरोहा से श्री कल्कि धाम ऐंचौड़ा कंबोह तक सनातन धर्म प्रचार के लिए पदयात्रा का शुभारंभ 20 मार्च, गुरुवार को होगा। यह यात्रा महाराज सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में निकाली जाएगी, जिसमें करीब 2000 श्रद्धालु शामिल होंगे। गुरुवार को पदयात्रा श्री बालाजी दरबार पीरगढ़ अमरोहा से प्रारंभ होगी। यह जोया, नारंगपुर, कालाखेड़ा होते हुए ऐंचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव भवालपुर बासली पहुंचेगी। जहां रात्रि विश्राम के दौरान भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। विश्राम स्थल पर भजन संध्या में वृंदावन की प्रसिद्ध गायिका साध्वी संतोष, ज्योति सैनी और वीर सांवरा अपनी प्रस्तुतियां देंगी। कार्यक्रम में श्री कल्कि धाम के प्रबंधक सुधीर चाहल और अंतरराष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हर मनोज दा...