जौनपुर, जनवरी 31 -- नौपेड़वा। स्थानीय बाजार में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन बुधवार को अयोध्या धाम से आए कथा वाचक निर्मल शरण महाराज ने कहा कि संसार में एक मात्र धर्म सनातन धर्म है, बाकी सब पंथ है। ऐसे में सनातन धर्म की रक्षा जरूरी है। कृष्णावतार की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि नारद जी कहते हैं कि अगर मनुष्य सिर्फ ऊं नमो भगवते बासुदेवाय नम: का जप भाव से करता रहे तो भगवद् दर्शन के साथ भवसागर से भी पार हो सकता है। उइस मौके पर आचार्य पं.राजेन्द्र महाराज सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...