आगरा, अक्टूबर 5 -- योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट के छठवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को ब्लाक शमसाबाद के गांव खेड़ा में संत सम्मेलन एवं हिंदू जनसभा का आयोजन किया गया। देश भर के संतों ने इसमें भाग लिया। संत सम्मेलन में सनातन धर्म की रक्षा एवं हिंदू जन जागरण का संकल्प लिया गया। वहीं लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ आवाज बुलंद की गई। सम्मेलन का संचालन कर रहे महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित किया। योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर के नेतृत्व में यह सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में हरिदास पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव महाराज, पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज, फिल्म निर्देशक एवं निर्माता अमित जानी, सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अ...