मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। धर्म जागरण समन्वय उत्तर बिहार के बिहार विकास संस्कृति परिषद द्वारा रामविलास नगर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा महायज्ञ के छठे दिन शनिवार को कथावाचक देवकीनंदन भारद्वाज ने कहा कि सनातन जैसा कोई धर्म नहीं है। यह सबका सम्मान करता है। सनातन धर्म में ईर्ष्या-द्वेष से ऊपर उठकर मानवता का सम्मान होता है। कहा कि भगवान का अवतार तब होता जब धरती पर अधर्म के रास्ते पर मनुष्य चलने लगता है। मुख्य यजमान वार्ड पार्षद 15 की गणिता देवी, उनके पति दीपू सहनी, चंदेश्वर राम व पत्नी सुशीला देवी ने व्यास पीठ की आरती की। मौके पर कृष्ण कुमार मिश्रा, विपिन कुमार सिंह, रामेश्वर पासवान, धर्मेन्द्र पासवान, अरुण कुमार राणा, मनोज मिश्रा, दीनानाथ झा, राम उदय सहनी, बिरजू सहनी, राकेश पटेल, संजय पंडित, शंकर राय, गणेश पट...