बुलंदशहर, अप्रैल 17 -- गुरुवार को सनातन जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हिन्दूओं पर हो रहे हमलों पर नाराजगी जताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। सनातन जागरण मंच के संगठन मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बंगाल की स्थिति इन दिनों ठीक नहीं है। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। इस दौरान नितिन कुमार, तरुण कुमार, राजकुमार सिंह, नवीन कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...