रांची, फरवरी 16 -- रांची, संवाददाता। मातृभूमि राष्ट्रवादी संस्था की वार्षिक आमसभा रविवार को हरमू पटेल पार्क में हुई। स्वामी दिव्यानंद महाराज ने कहा कि सनातन के संरक्षण और संवर्धन के लिए हर स्तर से नियमित रूप से प्रयास जारी रखना है। संस्था के अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने कहा कि हिन्दूवाद का मतलब राष्ट्रवाद है, क्योंकि भारत में 85 प्रतिशत हिंदू निवास करते हैं। संगठन में विनोद वर्मा, सुबोध मिश्रा व प्रेम झा को संरक्षक, शिव किशोर शर्मा को मीडिया सलाहकार और आनंद वर्मा को सदस्य मनोनीत किया गया। आमसभा में बिपिन कुमार, सचिव बहुरन लोहारा, अनिल सिन्हा, पीके प्रधान, रोहित कुमार, संतोष कुमार, शंकर तिवारी, चंद्रशेखर गुप्ता, विनय कुमार समेत अन्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...