गोरखपुर, जनवरी 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने गए युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने बुधवार को सरकार से सनातन कल्याण बोर्ड का गठन करने की मांग रखी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सनातन कल्याण बोर्ड से सनातन की रक्षा व उत्थान होगा। इस दौरान युवा जनकल्याण समिति के सदस्यों ने श्रीराम का ध्वज लहराते हुए जय श्रीराम के साथ सनातन धर्म का जयघोष किया। महाकुंभ में पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने युवा जनकल्याण समिति के सनातन कल्याण बोर्ड बनाने की मांग पर सहमति जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...