भदोही, नवम्बर 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। उच्च प्राथमिक विद्यालय कंसापुर में सोमवार की शाम पौधरोपण का आयोजन हुआ। इसमें राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक अशोक गुप्ता के नेतृत्व में गुड़हल समेत अन्य पौधों को रोपित कर पर्यावरण के प्रति सदैव गंभीर रहने का शपथ ग्रहण किया गया। इस दौरान शिक्षक अशोक कुमार ने कहा कि भारतीय सनातन और संस्कृति की पहचान हमारा पर्यावरण है। पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर जन-जन को गंभीर रहने की जरूरत है। हर व्यक्ति का दायित्व है कि कम से कम दो पौधा रोपित कर नियमित देखभाल करें, ताकि पौधे सूखने से बच सकें। इस मौके पर शिक्षक मनीष कुमार जायसवाल, मनोज कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...