लातेहार, जून 24 -- बेतला प्रतिनिधि । इसवर्ष सनातनियों की गुप्त नवरात्रि आगामी 26 जून से शुरू होगी। जानकारी सरईडीह शिवमंदिर के पुजारी श्यामनाथ पाठक ने दी। उन्होंने कहा कि आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा तिथि 25 जून को अपराह्न 4 बजे से प्रभावी होगा। ऐसे में प्रतिपदा तिथि का सूर्योदय 26 जून (गुरुवार)को होगा।इसलिए गुप्त नवरात्रि की घट स्थापना 26 जून को करना अधिक शुभकारी होगा।मालूम हो कि सनातनी परंपरा में एक वर्ष में कुल चार नवरात्र होते हैं।इनमें चैत्र और आश्विन मास के वासंतिक और शारदीय नवरात्र सामान्य तथा माघ और आषाढ़ माह के दो गुप्त नवरात्र कहलाते हैं। धार्मिक मान्यता के मुताबिक हिंदू धर्म में गुप्त नवरात्र का खास महत्व है।इसमें भक्त प्रतिपदा तिथि को घट स्थापित कर नौ दिनों तक उपवास रख मॉं दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना और शक्ति-साधना करते हैं।इधर गुप्त ...