लातेहार, जून 3 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला में बुधवार को ज्येष्ठ माह के शुक्ल नवमी तिथि को मनाया जाने वाला महेश नवमी मनाया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालु भगवान शिव और पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। ऐसी मान्यता है कि महेश नवमी के उपासकों के जीवन में सुख-समृद्धि आती है तथा जीवन खुशहाल होता है। वहीं श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर पोखरीकला के पुजारी यशवंत पाठक ने बताया कि गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस का उत्सव 5 जून को मनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...