मुजफ्फरपुर, अगस्त 2 -- बोचहां। गरहां थाने के सनाठी गांव में जमीन मापी के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। मामले को लेकर दिनेश भगत ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें बैजनाथ सहनी, विपिन सहनी, अरुण साहनी, वीरेंद्र साहनी, अमरनाथ साहनी, नीतू कुमार व करण कुमार को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि नाती अंकित कुमार उर्फ गोलू की पिटाई का विरोध करने पर मां संझा देवी, पत्नी किरण देवी व बेटी मंजू देवी के साथ मारपीट की। नाती का मोबाइल छीन लिया। जमीन के लिए बहन-बहनोई को पीटा बोचहां। थाना क्षेत्र के भोरहां गांव में गुरुवार की रात जमीन के विवाद में टेकनाथ राय के पुत्र लालबाबू राय ने बहन-बहनोई की जमकर पिटाई कर दी। वीरेंद्र कुमार यादव की पत्नी कांति देवी ने पुलिस से शिकायत की है। बताया कि साढ़े 5 डिसमिल जमीन खरीद कर मायके में घर बनाकर रह रही है। गुरु...