मुजफ्फरपुर, मई 10 -- बोचहां। रामपुर जयपाल पंचायत के रुदहां-सनाठी गांव में शुक्रवार को बिजली के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। इसमें रंजीत राय, संजीत राय व जय मंगल राय का घर जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझायी। इधर, सीओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवारों को तत्काल तिरपाल उपलब्ध कराया गया है। जांच के बाद सरकारी सहायता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...