धनबाद, जून 9 -- गोविंदपुर। गोविंदपुर थाना अंतर्गत चंडूडीह गांव निवासी 16 वर्षीय सनाउल अंसारी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त असगर अंसारी को पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की, परंतु हत्या का राज नहीं उगलवा सकी। उसकी गिरफ्तारी प्रभारी थानेदार शैलेंद्र कुमार व कांड के अनुसंधानकर्ता विवेक चौधरी के नेतृत्व में शनिवार रात की गई। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रसंग में सनाउल की हत्या की गई। हालांकि असगर ने अपने बयान में पुलिस को कोई ठोस तथ्य नहीं बताया। डीएसपी शंकर कामती ने बताया कि मृतक के पिता कुदुस अंसारी के आवेदन पर गोविंदपुर पुलिस ने असगर अंसारी व अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1), 238 /3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी...