गौरीगंज, नवम्बर 18 -- भेंटुआ। क्षेत्र के सनहा-सेमरा मार्ग पर दोनों ओर झाड़ियां बढ़ जाने से सड़क संकरी हो गई है। इस कारण वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानी हो रही है और दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई महीनों से झाड़ियां रास्ता घेर रही हैं, लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा अब तक सफाई नहीं कराई गई। ग्रामीणों ने शिकायतें कीं पर कार्रवाई नहीं हुई। अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें समस्या की जानकारी नहीं थी और जल्द ही झाड़ियां कटवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...