नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- पिछले कुछ समय से सनस्क्रीन को ले कर अलग-अलग तरह की खबरें आ रही हैं। एक खबर यह भी थी कि सनस्क्रीन त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। लेकिन कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में हुए अध्ययन के मुताबिक सूरज की अल्ट्रावायलेट विकिरण से हमारी त्वचा की कोशिकाओं के डीएनए, प्रोटीन्स और उनमें मौजूद सूक्ष्म कणों को नुकसान पहुंच सकता है और सनस्क्रीन से ही इसका बचाव होता है। इस अध्ययन में शामिल प्रोफेसर रिचर्ड गैलो के अनुसार दुनिया भर में मेलेनाेमा स्किन कैंसर के 80 प्रतिशत मामलों की वजह धूप से त्वचा का झुलसना ही है। सनस्क्रीन में मौजूद एसपीएफ का मतलब होता है, सन प्रोटेक्शन फैक्टर। यह जितना अधिक होगा, त्वचा को वो सूरज की किरणों से उतना ज्यादा सुरक्षित रखेगा। इसलिए दिन में अगर दस बजे से चार बजे तक आप बाहर रहती हैं तो घर से निकलने से आधा घ...