गुड़गांव, जुलाई 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-54 स्थित सनसिटी कॉलोनी में अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय आरडब्ल्यूए को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। यह नोटिस नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई अमित मधोलिया ने जारी किया है। आरडब्ल्यूए को एक अगस्त तक जवाब देने के आदेश जारी किए हैं। साल 1998 में इस कॉलोनी को विकसित करने के लिए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने उद्दार गगन प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को लाइसेंस जारी किया था। अवैध निर्माण होने की शिकायत पर डीटीपीई कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता ने इस कॉलोनी का निरीक्षण किया था। उन्होंने जांच में पाया कि वाटर टैंक के प्रवेश द्वार के समीप शेड डाले गए हैं। अवैध रूप से कमरों का निर्माण कर लिया है। वाटर टैंक की जगह पर अवैध रूप से नर्सरी का निर्माण बिना मंजूरी कर लिया है। डीटी...